नौहट्टा | प्रखंड क्षेत्र में प्रस्तावित बिहार व झारखंड राज्य को जोडने वाली पंडुका पुल निर्माण के लिए नेशनल हाइवे विंग्स ने संवेदक को पत्र जारी कर सेक्युरिटी मनी जमा कर काम शुरू करने का आदेश दिया है। पंडुका पुल निर्माण के अब तक काम पूरी तरह प्रकिया में नहीं आने पर समाजसेवी बसंत कुमार ने पुल निगम के अधिकारियों से मुलाकात की। समाजसेवी ने बताया कि चीफ इंजीनियर अमरनाथ पाठक ने सत्ताइस अप्रैल को पत्र जारी किया है। जिसमें संवेदक ब्रजेश अग्रवाल को सेक्युरिटी मनी चार करोड़ चौतींस लाख उनहतर हजार सात सौ साठ रूपये जमा कर तीस दिन के अंदर काम शुरू करने का आदेश दिया है।चीफ इंजीनियर के पत्र के अनुसार मई के अंतिम सप्ताह में पंडुका पुल निर्माण के कार्य युद्ध स्तर से प्रारंभ हो जाएगा।
बता दें कि पच्चीस जून के बाद सोन नदी में पानी भर जाता है। जिसमे काम करने में संवेदक को परेशानी होगी। उम्मीद है कि सोन में जहां पानी अधिक रहता है वहां पहले काम पूरा कर लिया जाएगा। अभी सोन में स्वायल टेस्टिंग का अंतिम बोरवेल का काम चल रहा है। पुल निर्माण से बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश व छत्तीसगढ़ राज्य को विशेष लाभ मिलेगा। व्यापार सहित कई गतिविधि तेजी से बढेगा। समाजसेवी वसंत कुमार के इस सूचना से गांवों में खुशी है। लोग काम शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं।