बॉलीवुड: लॉकअप का पहला सीजन अपने फिनाले सप्ताह में पहुंचने वाला है. दर्शकों ने सीजन को भरपूर प्यार दिया है. इसीलिए दर्शकों का भरपूर ध्यान रखते हुए शो के मेकर्स समय-समय पर टीवी और बॉलीवुड के बहु चर्चित चेहरे को शो में दिखाने की कोशिश करते रहे हैं. मेकर्स ने इसी क्रम को जारी रखते हुए आज टेलीकास्ट होने वाले एपिसोड के लिए बिग बॉस की विजेता तेजस्वी प्रकाश और उनके बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा को एक साथ लाने का फैसला किया है ताकि दर्शकों को उनकी केमिस्ट्री बिग बॉस के बाद एक बार फिर से पर्दे पर देखने का मौका मिले.(एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश अपने)
तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा का अफेयर बिग बॉस के सेट पर शुरू हुई थी
गौरतलब हो कि तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा का अफेयर बिग बॉस के सेट पर शुरू हुई थी जहां दर्शकों ने इनके केमिस्ट्री को खूब सारा प्यार दिया था और फाइनल में तेजस्वी प्रकाश को शो का विनर बनाया था. आपको बता दें इससे पहले भी करण कुंद्रा शो के एक एपिसोड में दिख चुके हैं, जहां उन्होंने सो के बिंदास करैक्टर मुनव्वर फारुकी की जम के तारीफ की थी और फारूकी को अपना फेवरेट कंटेस्टेंट बताया था.(एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश अपने)
दर्शकों के सर पर चड़के बोल रहा है लॉकअप का पहला सीजन
कंगना रनौत का शो लॉकअप इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है. चाहे बात करें मुनावुर फारुकी और टिकटोक स्टार अंजलि अरोड़ा के केमिस्ट्री की या फिर पायल रहतोगी के बेबाक अंदाज की, शो ने हर तरह से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है और इसका सेमी फिनाले अगले हफ्ते होने वाला है.