समस्तीपुर: बीते सोमवार को रेल मंडल समस्तीपुर से 4:05 बजे में प्रस्थान करने वाली समस्तीपुर सहरसा पैसेंजर अपने निर्धारित समय पर प्रस्थान कर हसनपुर रोड रेलवे स्टेशन पहुंची, जहां स्टेशन के द्वारा खगड़िया की ओर से एक सुपरफास्ट एक्सप्रेस का आना बताया गया. बस यही से उप लोको पायलट कर्मवीर यादव के मिजाज बिल्कुल हरे हो गए. उन्होंने इंजन से उतरते हुए साथ चल रहे अपने सहयोगियों को कहा थोड़ा बाजार से घूम कर आ रहा हूं. उप लोको पायलट स्टेशन के बाहर दुर्गा स्थान के निकट पहुंचा और शराब का सेवन कर मचाने लगा हंगामा. यहां यात्रा कर रहे यात्री गाड़ी चलने का इंतजार कर रहे थे.
इसी बीच किसी ने आकर हसनपुर रोड रेलवे स्टेशन के जीआरपी कार्यालय पहुंच कर उक्त उप लोको पायलट की करतूत सुनाई. तत्क्षण जीआरपी वहां पहुंचकर नशे में धुत एवं हाई वोल्टेज ड्रामा कर रहे उप लोको पायलट को गिरफ्तार कर लिया. एक घंट से अधिक विलंब होने से यात्री हंगामा करने लगे.
हसनपुर रोड रेलवे स्टेशन के सहायक स्टेशन मास्टर मनोज चौधरी ने छुट्टी पर घर जा रहे एक लोको पायलट को बिनती कर मेमो थमाया. उक्त लोको पायलट ने उक्त ट्रेन को लेकर गंतव्य की ओर रवाना हो गए. घटना से बहुत बड़ा सवाल उठ रहा है कि हजारों की जिंदगी को लेकर गंतव्य की यात्रा कराने वाले लोको पायलट यदि ड्यूटी के दौरान शराब का सेवन करते हैं तो कितनी सुरक्षित रेल यात्रा हो सकेगी.