रोहतास: राज्य सरकार के निर्देशानुसार रोहतास जिला में नव स्थापित नगर पंचायतों में से एक चेनारी भी नवस्थापित नगर पंचायत बना है. इसके पूर्व में चेनारी एक पंचायत हुआ करता था. नवस्थापित चेनारी नगर पंचायत में पूरा का पूरा चेनारी पंचायत और साथ ही बनौली पंचायत और हाटा पंचायत के कुछ गावों को शामिल किया गया है.(एसडीएम मनोज कुमार ने)
नवस्थापित चेनारी नगर पंचायत में कुल 14 वार्डों का गठन किया गया है. राज्य सरकार और राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार बीएलओ को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है कि नगर निकाय क्षेत्र में आने वाले समस्त मतदाताओं को विखंडित करते हुए उनको अलग अलग वार्डों में मतदाता के रुप में समायोजित करें. इन्हीं बिंदुओं को लेकर आज एसडीओ मनोज कुमार ने चेनारी बाजार और संबंधित गावों का दौरा किया.(एसडीएम मनोज कुमार ने)
एसडीओ ने डोर टू डोर जाकर रेंडम जांच किया की बीएलओ द्वारा किए गए विखंडन के कार्य से मतदाता कितने संतुष्ट हैं और कार्य की प्रगति कैसी है. साथ ही एसडीओ ने यह भी बताया की मतदाता सूची का प्रकाशन अति शीघ्र किया जाएगा और मतदाताओं को आपत्ति दर्ज कराने का मौका भी दिया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि निकट भविष्य में नगर निकाय के चुनाव होने की संभावना है. इस मौके पर एसडीओ मनोज कुमार के साथ चेनारी बीडीओ सुनील कुमार गौतम, अंचलाधिकारी निशांत कुमार इत्यादि कई अफसर और कर्मचारी मौजूद रहे.