डीआईओ व एनसीडीओ ने बच्चों को पोलियों का ड्राप पीला कर किया अभियान की शुरुआत
रोहतास: कोरोना संक्रमण की वजह से नियमित टीकाकरण अभियान में आई कमी की भरपाई करने और शिशुओं के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं को नियमित टीकाकरण करने के उद्देश्य चलाए जा रहे हैं सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0 तीसरा चक्र अभियान का शुभारंभ सोमवार को सासाराम प्रखण्ड के मुरादाबाद स्थित आंगनबाड़ी केंद्र से किया गया. अभियान की शुरुआत जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉक्टर आरकेपी साहू एवं एनसीडीओ डॉ के एन तिवारी द्वारा फीता काटकर एवं बच्चे को पोलियो की खुराख पीला कर की गई. अभियान को सफल बनाने में डब्ल्यूएचओ एवं यूनिसेफ की टीम लगातार मॉनिटरिंग करेगी. अभियान के लिए जिले में 0 से 23 माह के कुल 17158 बच्चों को लक्षित किया गया है, जबकि 2268 गर्भवती महिलाओं को लक्षित किया गया है. साथ ही इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिले में कुल 1861 सत्रों का संचालन किया जा रहा है. अभियान के शुभारंभ के दौरान डीआईओ, एनसीडीओ के अलावा यूनिसेफ के एसएमसी असजद इकबाल सागर, सासाराम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएचएम प्रवीण कुमार, एएनएम, आशाकर्मी, आंगनबाड़ी सेविका के अलावा अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे.
प्रथम एवं दूसरे चरण में लक्ष्य से अधिक किया गया टीकाकरण
12 जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान अंतर्गत सभी 0-23 माह के बच्चों के अलावा गर्भवती महिलाओं को नियमित टीकाकरण किया जाना है. पिछले दोनो चक्र के अभियान के दौरान लक्ष्य से अधिक गर्भवती महिलाओं के अलावा बच्चों को टीकाकरण किया गया. प्रथम एवं दूसरे चक्र के दौरान कुल लक्षित 5868 गर्भवती महिलाओं के विरुद्ध 6297 महिलाओं को टीकाकरण किया गया. वही 35240 लक्षित बच्चों के विरुद्ध 35866 बच्चों को टीकाकरण किया गया.(रोहतास: सासाराम प्रखण्ड के)
टीकाकरण को लेकर लोगों में जागरूकता जरूरी: डीआईओ
सघन मिशन इंद्रधनुष का तीसरे चक्र के अभियान की शुभारंभ के दौरान जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ आरकेपी साहू ने कहा कि किसी भी अभियान को सफल बनाने के लिए लोगों को जागरूक होना जरूरी है. टीकाकरण को लेकर लोग जागरूक हो गए हैं. इसी वजह से टीकाकरण अभियान को बेहतर सफलता मिल रही है. उन्होंने बताया कि 2 मई से शुरू या अभियान आगामी 8 मई तक चलेगा. इस दौरान हम लोग का प्रयास रहेगा कि लक्षित लोगों को शत-प्रतिशत टीकाकरण कर लिया जाए.