रोहतास: जिले के करगहर में शनिवार के रात एक सड़क हादसे में दो दोस्त समीर राईन व असफाक राईन की मौत हो गई थी. वहीं और तीन दोस्त घायल हो गये, जिसमें दो की स्थिति नाजुक थी जो अभी अस्पताल में गंभीर अवस्था में भारती हैं.. रविवार को जब उनके गांव करगहर में एक साथ समीर और असफाक के दो जनाजे उठे तो लोग रो पड़े. शनिवार को शाम तक लोगों के बीच में हंसते हुए घर से निकले दो दोस्तों को रविवार को कंधा देकर कब्रिस्तान पहुंचाया जा रहा था. (रोहतास: एक साथ दफन)
दोनों को गांव के ही कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिए गए. जवान बेटों को खोने के गम में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सुबह से ही गांव के अधिकांश घरों के चूल्हे नहीं जले. लोग दुखी परिजनों को सांत्वना देने के लिए दिनभर उनके घर आते जाते रहे.(रोहतास: एक साथ दफन)
रविवार के दोपहर में गांव में दो जनाजे उठे तो कंधा देने करगहर मुस्तकहम के अलावा क्षेत्र से भी सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे। दोनों को नम आंखों से अंतिम विदाई दी। करीब रहने वाले दोनों दोस्तों की कब्र अगल-बगल खोदी गई थीं।जिसमें दोनों दोस्त को दफन कर दिया गया.