रोहतास | 42 बिहार बटालियन एनसीसी, सासाराम और गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय जमुहार के संयुक्त तत्वावधान में एनसीसी कैडेट्स द्वारा पुनीत सागर अभियान के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान कैडेट्स ने सासाराम प्रखंड के अमरा तलाब और आसपास के नहरों के समीप सफाई अभियान चलाया। इस कार्यक्रम का आयोजन 42 बिहार बटालियन के समादेशी पदाधिकारी कर्नल रत्नाकर त्रिवेदी और प्रशासनिक अधिकारी कर्नल विक्रम सुब्रमण्यम के नेतृत्व में किया गया।
गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय ,जमुहार के एनसीसी इंचार्ज डॉ मयंक कुमार राय द्वारा इस तरह के आयोजन की पुनरावृत्ति पर विशेष बल दिया गया जिससे समाज में जन-जन तक स्वच्छता अभियान सन्देश को प्रेषित किया जा सके। डॉ मयंक ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ एम.एल वर्मा द्वारा कार्यक्रम के सफल आयोजन में आवश्यक सहयोग हेतु हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया।विश्वविद्यालय परिवार द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने के लिए संस्थान के सचिव गोविन्द नारायण सिंह एवं प्रबंध निदेशक त्रिविक्रम नारायण सिंह ने साधुवाद दिया है तथा भविष्य में और वृहद स्तर पर करने हेतु हर सम्भव मदद का भरोसा दिया है।