रोहतास: शादी में कट्टा लहराते हुए फायरिंग करने वाले मनचलों को पुलिस ने किया गिरफ्तार. मामला रोहतास जिला अंतर्गत काराकाट थाना क्षेत्र के जमुआ टोला का है. काराकाट थाना अध्यक्ष दिवाकर प्रसाद ने बताया कि 19 अप्रैल को लगभग शाम 6:00 बजे सरकारी नंबर पर एक कॉल आता है और उसने बोला जाता है की दो मनचलों द्वारा घर के बगल में ही संजय पांडे नाम के व्यक्ति को जान से मारने की धमकी देते हुए हवाई फायरिंग करने की बात बताई गई. श्री प्रसाद ने यह भी बताया कि उसी दिन संजय पांडे की लड़की का विवाह के लिए बारात भी आने वाला था इन मनचलों द्वारा कुछ अनहोनी की घटना को अंजाम देने की भी बात कहीं गई इस मामले को काफी गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष दिवाकर प्रसाद में इसकी सूचना अपने वरीय पदाधिकारी को देते हुए मिली सूचना का सत्यापन हेतु कार्यवाही करने के लिए अपनी टीम के साथ जमुआ टोला के लिए निकल पड़े.
Read Also: रोहतास: हीटवेव को लेकर राज्य सरकार के स्तर पर अलर्ट जारी करने के बाद भी प्रशासन अलर्ट नहीं
व्हाट्सएप के द्वारा मिले वीडियो और सूचना के आधार पर मनचला को धर दबोचे
थानाध्यक्ष के सरकारी नंबर पर मिले व्हाट्सएप वीडियो और कॉल की सूचना के आधार पर जमुआ टोला पहुंचते हैं यहां के लोगों को वह वीडियो दिखाते हुए थानाध्यक्ष नाम पूछा तो स्थानीय लोगों ने बताया कि सदानंद पांडे का पुत्र अरुण पांडे एवं अरुण पांडे का फोटो विकेश पांडे और बाजारों पांडे है. इन दोनों बाप बेटे को पकड़ने के लिए पुलिस ने छापेमारी करना शुरू किया तो पुलिस बल को देखते हीं दोनों भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन भागने में नाकाम रहे और दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार करने के बाद कड़ी पूछताछ के बाद दोनों ने अपनी इस घटना में संलिप्तता स्वीकार कर ली है एवं उन्होंने इस घटना के पीछे आपसी विवाद भी बताया एवं शादी में बाधा डालने की बात स्वीकार की. घटना में इस्तेमाल किए गए हथियार के बारे में थाना अध्यक्ष दिवाकर प्रसाद ने पूछा तो विकेश पांडे ने बताया कि घर के पीछे कुछ रखते हुए इट के टुकड़ों में छुपाया गया है. विकास पांडे के निशानदेही पर खोजबीन के दौरान घटना में इस्तेमाल किया गया हथियार बरामद कर लिया गया है. श्री प्रसाद ने बताया कि हथियार बरामद कर इन लोगों से कड़ी पूछताछ की जा रही है और अपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है.(रोहतास: शादी में कट्टा)