सासाराम। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नल जल योजना, नाली गली योजना सहित अन्य योजनाओं में लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए बुधवार को रोहतास जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने चेनारी प्रखंड स्थित बनौली पंचायत का औचक निरीक्षण किया साथ ही साथ विभिन्न योजनाओं की जांच की. इसके तहत जिलाधिकारी ने पंचायत के वार्ड संख्या 1 में हर घर नल जल, हर घर तक नाली गली के अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ-साथ आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 22, मध्य विद्यालय मल्हर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चेनारी आदि का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पाया कि हर घर नल जल योजना में आईआईटी डिवाइस मौजूद नहीं है. वही आंगनवाड़ी केंद्र एवं मध्य विद्यालय मल्हर तक पहुंचने के लिए समुचित रास्ता का व्यवस्था कराने के लिए अंचलाधिकारी एवं कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा को निर्देशित किया. (रोहतास औचक निरीक्षण: चेनारी)

अक्षरा सिंह ने कहा – पतली गली से निकल, तो मच गया धमाल
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में निरीक्षण के दौरान पाया कि प्रभारी के साथ-साथ डॉक्टर्स अनुपस्थित रहे. इसको लेकर जिलाधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर, प्रभारी एवं रोहतास सिविल सर्जन का वेतन रोकने के साथ साथ कारण बताओ नोटिस जारी किया है. निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी ने पंचायत के लोगों से मुलाकात करके उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी लिया और ग्रामीणों द्वारा दी गई जानकारी से रूबरू हुए. वहीं जिलाधिकारी ने पंचायत में खराब पड़े चापाकल को तुरंत दुरुस्त करने के लिए पीएचडी विभाग को निर्देशित किया.(रोहतास औचक निरीक्षण: चेनारी)

निरीक्षण को लेकर जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि सात निश्चय योजना को लेकर लगातार शिकायतें मिलती आ रही है. उसी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है और देखने की कोशिश की जा रही है कि शिकायतों में कितनी सच्चाई है. उन्होंने बताया कि जिले के सभी प्रखंड में इस तरह के निरीक्षण किए जा रहे हैं. साथ ही साथ उन्होंने बताया कि इस तरह के निरीक्षण से लोगों में भी सरकार के प्रति विश्वास जगती है.