कैमूर(भभुआ)| कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के एनएच 2 स्थित कौड़ीराम के समीप दो ट्रकों की हुई टक्कर में एक ट्रक का चालक ट्रक के केविन में ही फंस गया, जिसे घंटों मशक्कत के बाद एनएचएआई व स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया| (दो ट्रकों की टक्कर)
मिली जानकारी के अनुसार एनएचएआई विभाग की पानी टैंकर के द्वारा एनएच 2 के डिवाइडर पर लगे पौधों को पानी दिया जा रहा था| इसी दौरान डेहरी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बालू लादे ओवर लोडेड ट्रक ने पानी टैंकर में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी| टक्कर इतना जोरदार था कि ट्रक चालक केविन में ही बुरी तरह से फस गया| (दो ट्रकों की टक्कर)
जिसके बाद घटना स्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ इक्कठा हो गई और लोगों के द्वारा पुलिस और एनएचएआई विभाग को सूचना दिया गया| स्थानीय लोगों की मानें तो बालू लदे ट्रक चालक की नींद पूरी नहीं होने के कारण यह घटना हुई है| वहीं घटना के बाद चालक केविन में ही बुरी तरह से फंस गया था, जिसकी सूचना पर पहुंची एनएचएआई विभाग कर्मी और मोहनिया पुलिस व स्थानीय लोगों के घंटों मशक्कत के बाद ट्रक के चालक को केविन से बाहर निकाला गया|
गोविंदा के गाने ने मचा दिया धमाल, गाना ‘टन टना टन’ हो रहा वायरल
जिसके बाद ट्रक ड्राइवर को आनन फानन में उसे बेहतर इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल मोहनिया में लाया गया| घटना के बाद एनएच 2 पर भीषण जाम लग गया था, जिसको पुलिस व एनएचआई की मौजूदगी में बारी-बारी से एन एच 2 पर लगे जाम को हटाकर वाहनों का परिचालन शुरू कराया गया|
वहीँ एनएचएआई कर्मी कामेश्वर राम ने बताया कि सूचना मिली थी कि एनएचएआई के पानी टैंक में बालू लदे ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दिया है और ट्रक का ड्राइवर ट्रक के केविन में फस गया है, जिसके बाद घटना स्थल पर पहुचकर ड्राइवर को बाहर निकाल कर इलाज के लिए भेजा गया है| मिली जानकारी के अनुसार घायल ट्रक ड्राईवर शेरघाटी के रहनेवाले मोहम्मद अलीम खान बताया गया है।