काराकाट थाना अध्यक्ष दिवाकर प्रसाद के नेतृत्व में गठित एसआईटी टीम को मिली सफलता
सासराम| किसानों के खेत से पंप चोरी करने वाले चोर गिरोह का रोहतास पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए अपराध में शामिल सभी चार अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा है। रोहतास एसपी श्री आशीष भारती के निर्देशन में गठित एसआईटी टीम इस गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 21 मोटर पंप सहित चोरी के एक बाइक सहित दो बाइक बरामद की है। यह सफलता रोहतास जिला अंतर्गत काराकाट थाना अध्यक्ष दिवाकर प्रसाद के नेतृत्व में गठित एसआईटी टीम को सफलता मिली है।(चोर गिरोह के सरगना)
काराकाट थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में खेतों के सिंचाई के लिए किसानों के खेतों में लगाए गए मोटर पंप चोरी की घटनाएं अक्सर सामने आती रहती है। इस तरह की घटनाओं से तंग आकर पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया गठित टीम ने लगातार छापेमारी करते रहे। अंतर्गत वापिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी और सभी अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा है। इस चोर गिरोह के पास से एक चोरी का मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है इसकी जानकारी दिवाकर प्रसाद ने दी है।(चोर गिरोह के सरगना)
Read Also: भीषण गर्मी के बावजूद भी आंगनबाड़ी केंद्रों के समय में बदलाव नहीं। सरकार की दोहरी नीति का शिकार हो रहे मासूम बच्चे
मुख्य सरगना सहित सभी अपराधी गिरफ्तार
एक चोर गिरोह का मुख्य सरगना बदलाडीह निवासी अजीत कुमार का पुत्र मनीष कुमार बताया जाता है। इस गिरोह में तीन और चोर शामिल है जो स्थानीय बताया जाता है बदला डी निवासी बिंदा राम का पुत्र दीपक कुमार उर्फ निरहुआ, सुदर्शन सिंह का पुत्र राहुल कुमार तथा गेरा निवासी बबन सिंह का पुत्र सुनील कुमार शामिल है। सभी चारों चोर स्थानीय थी बताया जाता है सभी गिरफ्तार चोरों को पुलिस ने जेल भेज दिया है। गिरफ्तार अपराधियों में शामिल मनीष कुमार के विरुद्ध स्थानीय काराकाट थाना में पूर्व से भी चोरी का मामला दर्ज है।