बगहा, पश्चिमी चंपारण / बगहा में शनिवार को पश्चिमी चंपारण के जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने बगहा शहर को नवीकरण करने के लिए बताएं कई नए योजनाओं का होगा कार्य शुरू। शनिवार को डीएम ने आते के साथ ही गंडक कॉलोनी का निरीक्षण किया। डीएम ने बताया कि गंडक कॉलोनी पुलिस लाइन के लिए प्रस्तावित है। जिसका निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के बाद डीएम ने बगहाा दो सभागार में डीडीसी, बगहा एसपी , एसडीएम दीपक कुमार मिश्रा , डीसीएलआर, एनएचआई के इंजीनियर , पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता रंजीत कुमार , जेई नरेंद्र कुमार, बीडीओ जयराम चौरसिया, सीओ राजीव रंजन श्रीवास्तव, ईओ आदि के साथ बैठक की। बैठक में अपने पदाधिकारियों को कई निर्देश दिए।
डीएम ने मीडिया से बताया कि बगहा रेलवे ढाला पर 15 दिनों के अंदर आरओबी पुल का कार्य लामबंद तरीके से शुरू कर दिया जाएगा। जिसको लेकर रेलवे के पदाधिकारियों से भी बातचीत हो चुकी है। इसके साथ ही डीएम ने बताया कि चीनी मिल जाने के लिए बाईपास रास्ते की बात आई , जिसके लिए एक किलोमीटर का बाईपास बनाने पर विचार किया जा रहा है। इसके साथ ही बताया कि बगहा नगर के लिए श्मशान घाट, ऑटो स्टैंड, वेंडिंग जोन जहां ठेला और रेडी वाले दुकानदारों के लिए बनाया जाएगा। जिसके लिए नगर को जमीन को ट्रांसफर कराने के लिए डीसीएलआर मोहम्मद इमरान को निर्देश दे दिया गया है। साथ ही नगर में बस स्टैंड के लिए भूमि पहले से ही चिन्हित की गई है जिसे नगर द्वारा जल्दी काम शुरू कराया जाएगा ।
इसके साथ ही बगहा नगर में घुसते ही शहर के मुख्य सड़क को चौड़ा करने के लिए फोरलेन बनाने को लेकर भी बैठक हुई और इस पर सभी पदाधिकारियों के साथ चर्चा की गई है। डीएम ने एक और जरूरी एलान किया कि पनियहवा पुल के लिए जो जंगल से रास्ता गुजरता है उसके अलावा एक बड़े बाईपास बनाने के लिए एलाइनमेंट किया जा रहा है और उसे भी पास करा दिया जाएगा जिस से बिहार-यूपी को चलने वाली भारी वाहनों के लिए जंगल से बाहर बाईपास बनाया जाएगा। डीएम ने यह सभी घोषणाएं बैठक में अपने पदाधिकारियों के साथ चर्चा कर बताया। डीएमकेेे इस बैठक में महत्वपूर्ण योजनाओं का मिलेगा बगहा नगर केे लोगों मिलेगा लाभ।