रोहतास। चैती नवरात्र को लेकर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जगह जगह पर कलश स्थापना प्रारंभ हुआ । श्रद्धालुओं ने सोन नदी से जल भर कर जलभरी के साथ कलश स्थापना कर अनुष्ठान प्रारंभ किया। जहां तिलौथू स्थित बड़ी संघत गुरुद्वारा से हजारों की संख्या में महिला पुरुषों ने गाजे बाजे व घोड़े के साथ जलभरी कर कलश स्थापना किया तथा पूरे नवरात्र बड़ी संघत गुरुद्वारा में श्रीमद् भागवत कथा का कथा वाचन किया जाता है ।
बड़ी संघत गुरुद्वारा के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रतिवर्ष श्रीमद् भागवत कथा साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जाता है। जिसमें अयोध्या, हरिद्वार तथा द्वारिका से कथावाचक को बुलाया जाता है। इस बार श्रीमद् भागवत कथा वाचक के रूप में अयोध्या से भगवतानन्द महाराज जी को बुलाया गया है। जो प्रतिदिन 1:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा का वाचन करेंगे। जिस रसपान हजारों महिला व पुरुषों द्वारा प्रतिदिन किया जाता है ।वहीं तिलौथू स्थित बूढ़ी माई मंदिर से भी सैकड़ों महिला पुरुष द्वारा पूरे तिलौथू गांव का भ्रमण कर कलश उठाया गया तथा सोन नद से जल भरी कर कलश स्थापना की गई।
चैत्री नवरात्रि के दौरान 9 दिन शारदीय पाठ किया जाएगा तथा नवमी के दिन भंडारा का कार्यक्रम होगा। इस मौके पर बड़ी संघत गुरुद्वारा में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन हिंदू हृदय सेवा समिति तिलौथू द्वारा कराया जा रहा है। जिसमें उपमुखिया अजित कुमार , आशुतोष कुमार, कुंदन कुमार, पंकज कुमार, विकास रंजन, रमेश भारद्वाज, दीपू चंद्रवंशी, अखिलेश कुमार, विक्की चंद्रवंशी, रवीश कुमार, विवेक चंद्रवंशी इत्यादि सदस्य शामिल हैं वही तिलौथू बूढ़ी माई पूजा समिति में शेषनाथ चौधरी, सुनील यादव, सरजू यादव इत्यादि लोग मौजूद थे।