कैमूर-भभुआ :- आज शनिवार को आईएमए कैमूर द्वारा प्रसूता की राजस्थान के दौसा में महिला चिकित्सक डॉ० अर्चना शर्मा आत्महत्या मामले मे कसूरवारों को सजा दिलाने की मांग को लेकर आज मभुमा के सदर अस्पताल में आईएमए के डाक्टरों ने जताया विरोध, सरकार से मामले की जॉच कर दोषियों पर करवाई की मांग किया |
वहीं आइएम ए के जिला सचिव डॉक्टर संतोष कुमार ने बताया कि,डॉक्टर अर्चना शर्मा ने मंगलवार को एक प्रसूता मौत के बाद परिजनों एवं स्थानीय नेताओ एवं पुलिस प्रताड़ना के बाद आत्महत्या कर लिया था, प्रसूता की मृत्यु प्रसत के बाद अत्याधिक रक्तस्राव होने के कारण हुई थी,
डा ० अर्चना शर्मा ने रक्तस्त्राव रोकने के लिए दो घंटा तक अथक प्रयास किया था |
क्योंकि किसी भी मरीज से डाक्टर की कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं होती है डाक्टर अपने मरीज को बचाने का हर संभव प्रयास करता है,पर आपको मालूम होना चाहिए कि डाक्टर भी इंसान होता है भगवान नहीं,अगर मरीज के परिजन एव स्थानीय नेता व पुलिस प्रकर डॉक्टर के साथ ऐसे ही वव्यवहार करेगें तो कोई भी डॉक्टर गंभीर केश में हाथ नहीं लगाएगा |
कैमूर-मोहनियां वार्ड 7 गंदे नाली के पानी से जलमग्न,लोगों का घर से निकलना भी हुआ दुश्वार
आईएमए कैमूर के डॉक्टरों ने राजस्थान सरकार से अर्चना शर्मा को आत्महत्या करने एंव उकसाने वाले दोषियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर अविलंब कार्यवाई कर गिरफ्तारी की मांग करता है ।