रोहतास| रोहतास जिले के चेनारी थाना अंतर्गत कटरा गाँव के सिवान में गेहूं के खेत में एक व्यक्ति का शव मिलने का मामला प्रकाश में आया है। मामला प्रकाश में आते हैं अगल बगल के गांव के लोगों में दहशत का माहौल बन गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कटरा गाँव के सिवान में गेहूं के खेत में एक शव मिला है ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर शव की पहचान करने की कोशिश की जा रही थी।
(यह भी पढ़ें ) 23 अप्रैल को बिहार दौरे पर आएंगे अमित शाह
बता दे कि गाँव के किसान जब गुरुवार की दोपहर में खेत के बाहर अपने खेत खलिहान घूम रहे थे। तो एक खेत में शव मिला तो ग्रामीणों ने पहले आस-पास के लोगों को बुलाया शव मिलने की जानकारी आग की तरफ फैली आस-पास के कई गाँव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और शव को दूर से ही देख कर पहचान करने लगे। इसी कुछ दौरान ग्रामीणों के द्वारा मृत व्यक्ति की पहचान बभनगांवा गाँव निवासी ज्योति पासवान के 40 वर्षीय पुत्र रामलाल पासवान के रूप में की गई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि शव मिलने की जानकारी ग्रामीणों के द्वारा दी गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पिटल सासाराम भेज दिया गया है वहीं । फिलहाल मृतक के कारणो का पता नहीं चल पाया है। मामले की जाँच की जा रही है।