सासाराम(कार्यालय)/ शिवसागर। रोहतास जिले में बुधवार का दिन सड़क दुर्घटनाओं का दिन रहा। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वही शिवसागर में 2 घण्टो के भीतर हुए दो सड़क हादसे में एक दो वर्षीय बच्ची सहित 3 लोगों की मौत हो गई। जिले में पहला घटना शिवसागर थाना क्षेत्र के शिवसागर स्टेशन मोड़ के समीप एनएच 2 पर सुबह 10 बजे के आसपास घटी जहां तेज गति से आ रहे ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को धक्का मार दिया जिससे मोटरसाइकिल पर सवार एक 40 वर्षीय महिला की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार कैमूर जिला अंतर्गत कुदरा थाना क्षेत्र के सकरी गांव निवासी सुरेंद्र राम अपनी पत्नी इंद्रावती देवी को बाइक से सासाराम इलाज के लिए ला रहे थे इसी दौरान शिवसागर रेलवे स्टेशन मोड़ के समीप तेज गति से आ रहे ट्रक ने धक्का मार दिया जिससे सुरेंद्र राम की पत्नी इंद्रावती देवी की मौत घटनास्थल पर हो गई, जबकि पति सुरेंद्र राम बुरी तरह से घायल हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना तत्काल शिवसागर थाना को दी गई। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष शुशांत कुमार मंडल दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुँच कर घायल व्यक्ति को तत्काल अस्पताल सासाराम के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया। जहां घायल व्यक्ति का इलाज जारी है। वहीं मृतिका इंद्रावती देवी का शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल लेकर पहुँचें।
सी जगह पर एक और भीषण दुर्घटना हो गई
अभी एक शव का पोस्टमार्टम भी नहीं हुआ था कि पुलिस को सूचना मिली कि उसी जगह पर एक और भीषण दुर्घटना हो गई है जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है। घटना की सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल पोस्टमार्टम कराने शव को लेकर आए छोड़कर तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। जानकारी के अनुसार कैमूर जिला अंतर्गत सोनहन थाना क्षेत्र के सोनहन गाँव निवासी काशी शर्मा के 18 वर्षीय पुत्र वर्मा नंद शर्मा उर्फ रोहित शर्मा अपनी भाभी और 2 वर्षीय भतीजी को बाइक पर बैठा कर सोनहन से शिवसागर इलाज के लिए जा रहे थे इसी दौरान शिवसागर एनएच2 स्थित शिवसागर स्टेशन मोड़ के समीप तेज गति से आ रहे ट्रक ने धक्का मार दिया जिससे 2 वर्षीय बच्ची सहित 32 वर्षीय बच्ची की माँ अनिता देवी पति किशन शर्मा की मौत घटना स्थल पर ही हो गई जबकि बाइक चालक रोहित शर्मा उर्फ बर्मा नंद शर्मा बुरी तरह से घायल हो गए। घटना स्थल पर पहुँची पुलिस ने घायल युवक को तत्काल सासाराम सदर अस्पताल स्थित ट्रामा सेंटर भेजा जाहां डॉक्टरों ने युवक की नाजुक हालत देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया। वही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया। वही तीसरी घटना दिनारा थाना क्षेत्र की है जहां स्कार्पियो की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार दिनारा थाना अंतर्गत महरोड गांव निवासी शिव मुनि राम बाजार से अपने घर लौट रहे थे, उसी दौरान सरना गांव के समीप तेज गति से आ रही स्कोर्पियो ने पीछे से धक्का मार दिया, जिससे शिव मुनि राम की मौत घटनास्थल पर हो गई। वही घटना की सूचना पर पहुँची स्थानीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया।