आरा| थाने के समीप खड़ी ट्रक से बुधवार की देर रात बाइक सवार दो युवकों के टकरा जाने से दोनों के मौके पर ही मौत हो गई | मृतक युवक 22 वर्षीय विकास कुमार उर्फ गुड्डू कुमार पिता श्री कृष्णा सिंह चौरी थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव के निवासी था | वही दूसरा मृतक अमित कुमार पिता जितेंद्र कुमार राय सिकराहटा थाना के बागर गांव के निवासी था | पुलिस ने सुबह में दोनों शवो को पोस्टमार्टम के लिए आरा भेज दिया |
जब सुबह में दोनो युवाको की दुर्घटना में मौत की सूचना मिली तो ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन पर जप्त वाहनों को सड़क किनारे खड़ा करने से हुई दुर्घटना का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर दिया| करीब 4 घंटे तक थाने के सामने स्टेट हाईवे को जाम कर देने से आवागमन पूरी तरह ठप हो गया| सड़क जाम की सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राहुल सिंह प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार जिज्ञासु और कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंचकर गुस्साए ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किए | प्रशासन के उचित मुआवजा दिलाने के आश्वासन पर ग्रामीणों ने सड़क जाम हटाया |
मृतक विकास कुमार के पिता श्री कृष्णा श्री के बयान पर अज्ञात प्राथमिकी दर्ज की गई है बताया जा रहा है कि विकास कुमार और अमित कुमार नावाडीह स्थित अपने दोस्त के शादी समारोह से घर लौट रहे थे | रात के करीब 12 बजे उनकी बाइक थाने के समीप खड़ी ट्रक से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई | ग्रामीणों ने सिकराहटा थाना पुलिस को इस दुर्घटना को जिम्मेदार मान रही है | कारण कि अगर सड़क किनारे ट्रक और ट्रैक्टर को अगर खड़ा नहीं किया जाता तो यह दुर्घटना नहीं होती | आए दिन यहां पर कई दुर्घटनाएं होती रहती है |