कैमूर| मंगलवार को बिहार 110 वर्ष का हो गया, 22 मार्च 1912 को अंग्रेजों ने बंगाल से बिहार को अलग राज्य बनाया था, बिहार स्थापना दिवस को लेकर जिले में कई कार्यक्रम की धूम रही, जिला मुख्यालय भभुआ में प्रभातफेरी, रक्तदान, स्वास्थ्य शिविर, क्विज प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ कई कार्यक्रम आयोजित किए गए|
प्रभातफेरी में बच्चों ने किया जागरूक
मंगलवार की प्रातः समाहरणालय भभुआ से स्कूली बच्चों और अधिकारियों के द्वारा प्रभातफेरी निकाली गई जिसको जिलाधिकारी कैमूर नवदीप शुक्ला ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया| प्रभातफेरी भभुआ शहर के एकता चौक, पटेल चौक होते हुए जगजीवन स्टेडियम पहुंचा जहाँ वरीय अधिकारियों के द्वारा बच्चों शिक्षकों अभिभावकों को संबोधित किया, जिसमें वरीय अधिकारी अमरेश कुमार अमर, जिला शिक्षा पदाधिकारी सुमन कुमार ने संबोधित किया इस दौरान डीएसपी मुख्यालय, डीसीएलआर भभुआ, एसडीएम भभुआ, समेत कई अधिकारी शामिल रहे।
प्रभातफेरी में सरकारी और कुछ गैर सरकारी स्कूली बच्चों के द्वारा सामाजिक जागरूकता के नारे बुलंद किए, जिसमें शराब बंदी(मधनिषेध), बाल विवाह, स्वच्छता अभियान तथा एकल उपयोग में आने वाली प्लास्टिक का प्रयोग पर प्रतिबंध को लेकर लोगों को जागरूक किया, वहीँ बच्चों के पोस्टर बैनर और तख्तियों पर भी जागरूकता के स्लोगन लिखे हुए थे।
रक्तदान और स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
बिहार दिवस के मौके पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सदर अस्पताल भभुआ में स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें स्वेच्छा से लोगों ने अपने रक्त का दान किया वही भभुआ के लिच्छवी भवन के कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में लोगों ने अपने स्वास्थ्य का जांच कराया।
विभिन्न विभागों के द्वारा लगाया गया स्टॉल
भभुआ के लिच्छवी भवन परिसर में जिले के सभी विभागों के द्वारा अपना अपना स्टॉल लगाया गया तथा विभाग से संबंधित सभी जानकारी को प्रदर्शित की गई जिसमें पोषण अभियान प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना कन्या उत्थान वहीं सामाजिक कल्याण विभाग के स्टाल भी लगाए गए थे जिसमें समेकित बाल विकास सेवाएं तथा शिक्षा विभाग के द्वारा विभाग से जुड़ी कई जानकारी प्रदर्शित की गई।
क्विज प्रतियोगिता आयोजित
भभुआ के लिच्छवी भवन में बच्चों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें वाद विवाद क्विज समेत अन्य बिंदु शामिल हुए|
संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
बिहार दिवस पर लिच्छवी भवन में संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न जिलों के मशहूर कलाकार के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम कैमूर ने किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों ने बाँधी शमां
बिहार दिवस के मौके पर लिच्छवी भवन में संध्या संस्कृति का आयोजन किया गया, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे कलाकारों ने शमा बांधा, कलाकार भजन, बॉलीबुड के गीतों पर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया, वहीँ सामाजिक कुरीतियों पर भी कलाकारों ने जागरूक किया, कलाकारों मे सिंगर अमित आनंद,कुमार शिबू, सुनीता सिंह, सिंगर कृपालु, उद्घोषक हैप्पी कुमार,टी 20 बैंड के द्वारा कैमूर के शाम को रंगीन बना दिया, कार्यक्रम में लिच्छवी भवन खचाखच भरा हुआ था। कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी कैमूर नवदीप शुक्ला, एसपी कैमूर राकेश कुमार, समेत जिले के सभी अधिकारी मौजूद रहे।
डीएम एसपी ने क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को किया सम्मानित
मीडिया दर्शन भभुआ(कैमूर): लिच्छवी भवन में आयोजित स्कूली बच्चों के बीच क्विज प्रतियोगिता में विजेताओं को जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला और एसपी राकेश कुमार के द्वारा प्रशास्ति पत्र देकर सम्मानित किया, उपस्थित विजेताओं में प्रथम स्थान रामपुर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय गहमरियाँ की छात्रा ऋतु कुमारी को मिला,दूसरा स्थान चैनपुर के इन्द्रासन प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय की अनीश सोनी को मिला वहीँ तथा तीसरा स्थान श्रीमती उदासी देवी उच्च विद्यालय अखलासपुर भभुआ की शिवानी और स्वेता कुमारी को मिला। इसके अलावा अन्य विजेताओं को भी सम्मानित किया गया।