बेटा प्रदेश में, इधर दबंगों ने पीट-पीटकर बूढ़ी मां को मौत के घाट उतारा, दो दिन बाद भी पुलिस ने नहीं किया मामला दर्ज
खगड़िया| खगड़िया बेलदौर प्रखंड अंतर्गत तेलिहार पंचायत में एक बेटा अपनी बुढ़ी मां को अकेले घर पर छोड़ कर प्रदेश कमाने चला गया| इधर घर में बूढ़ी मां को अकेले देख दबंगों ने पीट-पीटकर उसकी निर्मम हत्या कर दी| तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अभी तक खाली है। पुलिस ने अभी तक किसी भी व्यक्ति के ऊपर मामला दर्ज नहीं किया हैं।
बताया जा रहा है कि पुलिस आवेदन मिलने का इंतजार कर रही है। अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि जब बेलदौर पुलिस को इस बात की जानकारी हो गई है कि 70 वर्षीय वृद्ध महिला को दबंगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दिया और पुलिस घटनास्थल पर पहुची भी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भी कराया तो फिर किस तरह के आवेदन मिलने का इंतजार बेलदौर थानाध्यक्ष कर रहे हैं? क्या इस मामले को खगड़िया एसपी अमितेश कुमार या गोगरी डीएसपी मनोज कुमार नहीं जानते हैं? अगर जानते हैं तो फिर अभी तक किसी भी तरह का मामला दर्ज क्यों नहीं किया गया है? क्या पुलिस मामले को दबाना चाहती है या सफेद पोश का दबाव है? पुलिस वाले पर अगर ऐसा नहीं तो फिर देर किस बात की है? अभी तक पुलिस उक्त मामले की उजागर क्यों नहीं कर रही है?
जानकारी के मुताबिक 70 वर्षीय वृद्ध महिला को दबंगों ने पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दिया। वही हत्या की खबर सुनकर बेलदौर थाना क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इसी कड़ी में बेलदौर थाना क्षेत्र के तेलीहार पंचायत के वार्ड नंबर 6 निवासी स्वर्गीय यदु सिंह के 70 वर्षीय पत्नी उर्मिला देवी को गांव के ही राजेंद्र सिंह और उनके सहयोगियों के द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर देने की जानकारी मिल रही है। वही हत्या की खबर सुनकर बेलदौर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार अपने अधीनस्थ कर्मी एसआई जय प्रकाश सिंह एवं एएसआई शैलेश कुमार समेत पुलिस बल को उक्त स्थल पर भेज दिया, घटनास्थल पर पहुंचते ही पदाधिकारी ने शव को कब्जे में लेकर अन्तः परीक्षण कराते हुए शव परिजनों को सौंप दिया। ग्रामीण सूत्रों पर भरोसा करें तो ईट गिराने को लेकर विवाद हुई थी उक्त महिला का पुत्र प्रदेश में रह रहा है| अकेला पाकर दबंगों ने पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दिया। वही थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद मामला दर्ज किया जाएगा।