समस्तीपुर| खानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शीवैसिंगपुर पंचायत में पिता ने अपने सौतेले पुत्र को अपने घर बुलाकर हत्या करने का साजिश रच डाला, जिसके बाद घायल पुत्र ने अपने पिता व मामा के विरुद्ध एक लिखित आवेदन खानपुर थाना में देकर न्याय की गुहार लगाई है, जिसमें उसने बताया है कि मेरे पिता गंगा राम महतो मुझे कॉल कर घर बुलाए थे जहां हम पिता से बैठकर अभियोग पत्र 1107/21 पर विचार विमर्श करते हुए संधि करने का विचार ही कर रहे थे| इसी बीच मेरे पिता गंगा राम महतो के द्वारा मेरे मामा को आदेश दिया गया कि इसे खत्म कर दो इतने में ही पूर्व से घात लगाए उनके सौतेले मामा संतोष महतो, सुजीत महतो, सुमित महतो, मंजू देवी, आशा देवी ने अपने हाथ में लाठी डंडा रॉड से वार कर दिया। जिसमें रंजीत कुमार का सिर कट गया। वहीं बीच बचाव करने पहुंची उनकी पत्नी को भी लोगों ने नहीं छोड़ा। उसे भी मार पिट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। जहां से दोनों घायल ब्यक्ति को उनके परिजनों ने आनन फानन सदर अस्पताल समस्तीपुर ले गए। जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया।जिसके बाद पीड़ित रंजीत कुमार ने घटना में शामिल कुल छह लोगों के नाम दर्ज करते हुए एक लिखित आवेदन खानपुर थाना में देकरन्याय की गुहार लगाई है। विवाद का कारण भूमि संबंधी बताया जा रहा है।

चारा घोटाले में बड़ा कदम: बिहार सरकार करेगी 950 करोड़ की रिकवरी
बिहार के चर्चित चारा घोटाले का जिन्न एक बार फिर बाहर आ गया है। राज्य सरकार अब इस मामले में 950 करोड़ रुपये की वसूली के लिए कोर्ट जाने की