कैमूर(भभुआ)| बिहार के कैमूर जिले में खेलने के दौरान नहर में गिरी 3 वर्षीय बच्ची की डूबने मौत गई| डेढ़ घंटे बाद जब नहर से बच्ची के शव को तैरते हुये उसके माँ ने देखा तो उसके जैसे होस उड़ गए| जिसके बाद सोर गुल होने के बाद ग्रामीणों की मदद से बच्ची को पीएचसी चैनपुर में ले जाया गया जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया| सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल में भेज दिया| मामला चैनपुरा थाना क्षेत्र के करजांव गाँव का है|
मृतक बच्ची करजांव गाँव निवासी नचक बिंद की 3 वर्षीय पुत्री अंजली कुमारी बताई गई है| मृतक के परिजनों ने बताया कि आज सुबह 7 बजे अंजली अपने द्वार पर खेल रही थी कि खेलते समय घर के सामने नहर में गिर गई, जिसके बाद काफी खोजबीन करने के बाद बच्ची की माँ ने नहर में शव को तैरते हुए देखा तो चीख चीख कर रोने लगी यह देख वहाँ लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई|
जिसके बाद बच्ची को नहर से निकाल कर घरेलू उपचार करने के बाद चैनपुर पीएचसी में ले जाया गया जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया| सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा करते हुए शव को भभुआ सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जहाँ बच्ची के परिजनों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग किया है।