मीडिया दर्शन/पटना| जन अधिकार पार्टी सुप्रीमो पप्पू यादव ने विशेष राज्य के दर्जे की मांग के साथ साथ बिहार में गिरते स्वास्थ्य और रोजगार व्यवस्था को लेकर राजभवन मार्च का ऐलान किया है और इसी कड़ी में पटना के जेपी गोलंबर पर मार्च को रोकने के लिए पुलिस व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं| साफ तौर पटना के जेपी गोलंबर पर प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पटना पुलिस के पुरुष और महिला बटालियन के साथ-साथ ए आर बी की टीम के लिए तैनाती की गई है| मौके पर मजिस्ट्रेट लाइन के अधिकारी मौजूद है और प्रदर्शनकारियों को रोकने का मुकम्मल इंतजाम पटना के जेपी गोलंबर पर किया गया है| हालांकि, पप्पू यादव ने और उनके कार्यकर्ताओं ने राजभवन मार्च का ऐलान किया है| अब देखना यह दिलचस्प होगा कि प्रदर्शनकारियों को रोकने में सफल हो पाती है या नही|

चारा घोटाले में बड़ा कदम: बिहार सरकार करेगी 950 करोड़ की रिकवरी
बिहार के चर्चित चारा घोटाले का जिन्न एक बार फिर बाहर आ गया है। राज्य सरकार अब इस मामले में 950 करोड़ रुपये की वसूली के लिए कोर्ट जाने की