मीडिया दर्शन/सासाराम| बिहार हैंडबॉल एसोसिएशन के तत्वाधान में गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के खेल परिसर में आयोजित 10वीं बिहार राज्य सीनियर महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता का आज शानदार आगाज किया गया| इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के सचिव गोविंद नारायण सिंह ने खिलाड़ियों के शानदार मार्च परेड के माध्यम से अभिवादन स्वीकार किया| इस अवसर पर आगत अतिथियों का स्वागत जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार राय ने किया जबकि मंच संचालन जिला हैंडबॉल संघ के सचिव विनय कृष्ण ने किया| सर्वप्रथम आगत अतिथियों का स्वागत बुके द्वारा किया गया जिसे जिला हैंडबॉल संघ के संयुक्त सचिव अरविंद कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार और रानू कुमार सिंह ने दिया| प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ियों को शपथ ग्रहण अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कुमारी रोहिणी ने कराया|
जिले एवं राज्य के वैसे खिलाड़ियों को मदद करने के लिए सदैव तैयार हैं जिन्हें संसाधन उपलब्ध नहीं हो पाते हैं: गोविंद नारायण सिंह
इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि गोविंद नारायण सिंह ने राज्य के कोने-कोने से आए महिला खिलाड़ियों का अपने परिसर में स्वागत किया और उनको अच्छी सुविधा मुहैया कराने का भरोसा दिलाया| उन्होंने कहा कि हम जिले एवं राज्य के वैसे खिलाड़ियों को मदद करने के लिए सदैव तैयार हैं जिन्हें संसाधन उपलब्ध नहीं हो पाते हैं| उनके लिए हमारे पास योजनाएं हैं और हम उसे भविष्य में लागू करेंगे|
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे
आज खेले गए पहले मैच में सिवान ने मुंगेर को 9-1 से, सारण ने मधेपूरा को 10-0 से, बांका ने वैशाली को 4-1 से, बक्सर ने भोजपुर को 4-1 से, दरभंगा ने भागलपुर को 2-0 से, नवादा ने कैमूर को 9-3 से जबकि अरवल ने मेजबान रोहतास को 9-0 से पराजित किया| दूसरे कोर्ट पर मैच के परिणाम इस प्रकार रहे, शेखपुरा ने वैशाली को 4-2 से,बेगूसराय ने बक्सर को 9-0 से, पटना ने पूर्णिया को 8-1 से तथा बांका ने शेखपुरा को 1-0 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया| प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण 7 मार्च को अपराहन 3:00 बजे से किया जाएगा। इस बात की जानकारी जिला हैंडबॉल संघ के सचिव विनय कृष्णा ने दी।