प्रिंस पांडेय की रिपोर्ट :-
सासाराम। सदर प्रखंड के धौडाँड़ गांव में दो वर्षों से निर्माणाधीन पुस्तकालय उद्धाटन की बाट जोह रहा है। दो वर्ष पूर्व पंचायत के मुखिया जय शंकर शर्मा उप प्रमुख प्रतिनिधि राधा प्रसाद सिन्हा सहित प्रखंड की तकनीकी टीम की मौजूदगी में पूर्व पैक्स अध्यक्ष के पुत्र सुमन कुमार द्वारा नारियल फोड़ पुस्तकालय भवन का शिलान्यास किया गया था। पुस्तकालय भवन का निर्माण कार्य सहित रंगाई पुताई का कार्य भी पूरा हो चुका है।बावजूद इसके अब तक पुस्तकालय का उद्धाटन नहीं होने से ग्रामीण छात्र छात्राओं सहित प्रतियोगी अभ्यर्थियों में निराशा ब्याप्त है। इस बाबत पूछे जाने पर मुखिया जय शंकर शर्मा ने बहुत जल्द पुस्तकालय उद्धाटन का दावा करने के साथ हीं बिहार सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए बताया कि पुस्तक खरीदने की राशि उपलब्ध नहीं होने के कारण पुस्तकालय उद्धाटन में विलंब हो रहा है।
जय शंकर शर्मा के चाणक्य माने जाने वाले सुमन कुमार ने कि गरीबों और किसानों के बच्चों को नौकरी प्राप्त करने के कई साधनों में पुस्तकालय को प्रमुख साधन बताते हुए स्पष्ट लहजे में कहा कि सरकारी सिस्टम की बजाए आपसी सहयोग और प्रतियोगी अभ्यर्थियों के सलाह पर निजि कोष से पुस्तक खरीद कर लाईब्रेरी शुरू करने की सलाह दी गयी है बावजूद इसके पुस्तकालय का उद्धाटन ससमय नहीं होने को श्री सुमन ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। वही सरपंच प्रत्याशी अमित कुमार गिरी ने पुस्तकालय उद्धाटन के सवाल पर बेहतर शिक्षा के लिए पुस्तकालय को जरूरी बताते हुए उद्धाटन में हो रहे विलंब पर टिप्पणी करने से परहेज किया साथ हीं कहा कि विकास का पैमाना नहीं होता यह तत्कालीन प्रतिनिधियों की दूरदर्शिता पर निर्भर कर्ता है