पटना: बिहार विधानसभा का मानसून सत्र आज अपने अंतिम दिन में प्रवेश कर चुका है, लेकिन सत्र का समापन शांतिपूर्वक होने की संभावना बेहद कम है। विपक्ष ने एक बार फिर SIR (संपत्ति पंजीकरण रिपोर्ट) को लेकर सरकार को घेरा है। पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेत्री राबड़ी देवी ने सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि बिहार सरकार SIR पर कोई जवाब नहीं दे रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा, “नीतीश आखिर चुप क्यों हैं? उन्हें बोलना चाहिए कि गलत हुआ है।”
राबड़ी देवी ने दावा किया कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की जान को खतरा है और उन्हें मारने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि जदयू और भाजपा के नेता इस साजिश में शामिल हैं। उन्होंने तीखा बयान देते हुए कहा, “ये सब नाली के कीड़े हैं।”
पबजी खेलते खेलते युवती को हुआ प्यार,
इधर विपक्षी दलों की ओर से सदन में आज भी जबरदस्त हंगामे के आसार हैं। माना जा रहा है कि SIR और कानून व्यवस्था को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक हो सकती है। सत्र का अंतिम दिन भी विवादों और आरोप-प्रत्यारोपों से घिरा रह सकता है।