बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना शनिवार रात राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर हुई, जब बारात से लौट रही एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कॉर्पियो में सवार सभी लोग शादी समारोह से लौट रहे थे। अचानक गाड़ी का संतुलन बिगड़ने से यह डिवाइडर से टकरा गई, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा।
चिकित्सकों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया, जबकि पांच घायलों का इलाज जारी है। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, हादसे की वजह तेज रफ्तार और चालक को झपकी आना बताया जा रहा है।
इस दर्दनाक दुर्घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल है। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और आगे की जांच जारी