झारखंड के चाईबासा जिले में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ के जवान घायल हो गए। यह घटना हाथीबुरू जंगल क्षेत्र में हुई, जहां सुरक्षा बल नक्सल विरोधी अभियान चला रहे थे। अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने गलती से नक्सलियों द्वारा बिछाए गए आईईडी पर कदम रख दिया, जिससे जोरदार विस्फोट हुआ।
इस विस्फोट में सीआरपीएफ के एक अधिकारी और एक जवान घायल हो गए, जिन्हें एयरलिफ्ट कर रांची भेजा गया है। घटना के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी और नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया। इसी दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ भी हुई, जिसमें दोनों ओर से गोलियां चलीं।
गौरतलब है कि चाईबासा और उसके आसपास के इलाकों में नक्सली गतिविधियां बढ़ी हैं। पिछले कुछ महीनों में नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट कर कई जवानों को निशाना बनाया है। सुरक्षाबलों ने इलाके में नक्सलियों के सफाए के लिए विशेष अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने की अपील की है।
इससे पहले भी सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए कई बार आईईडी विस्फोट किए जा चुके हैं, जिसमें कई जवान शहीद हो चुके हैं। नक्सल प्रभावित इलाकों में पुलिस और सुरक्षा बलों की ओर से लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं, ताकि इस खतरे को पूरी तरह से खत्म किया जा सके |