14 वर्षीय दलित लड़की का अपहरण कर उसके साथ बार-बार गैंगरेप किया गया। आरोपियों ने उसके हाथ पर ‘ॐ’ का टैटू तेजाब से जलाया, उसे जबरन मांस खिलाया और अन्य अत्याचार किए। पुलिस ने एक आरोपी, सलमान, को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि मामले की जांच जारी है दरअसल ये मामला मुरादाबाद के भगतपुर थाना क्षेत्र के गांव दौलपुरी बमनिया का है. जहां पर दलित परिवार की लड़की 2 जनवरी को गायब हो गई थी. जो कि 2 मार्च को मिली है. जिसके बाद हिंदु संगठन के लोग और परिजनों से थाने में जाकर FIR दर्ज कराया पीड़िता ने बताया की जब वह सूट सिलवाने दुकान पर जा रही थी. तभी रास्ते मे सलमान एवं उसके 3 दोस्त जुबेर, रशीद और आरिफ अपनी कार लेकर खड़े थे. जहां सलमान और उसके दोस्तों ने उसके साथ खिंचतान शुरू कर दी और सलमान ने उसके मुंह पर हाथ रखा व उसके दोस्तों ने उसको पकड़कर गाड़ी मे खीच लिया. इस दौरान मुंह पर नशीला पदार्थ लगाकर उसको बेहोश कर दिया. जब आंख खुली तो वो एक बंद कमरे में थी, उसके बाद सलमान और उसके दोस्तों ने उसके साथ शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया. पीड़िता ने यह भी बताया कि जब वह खाना मांगती तो उसको मीट खाने को दिया जाता था. जिसको खाने से मना करने पर उसको जबरदस्ती मीट खिलाते और रेप करते थे. इस मामले में पुलिस ने धारा 137(2), 70(1), 123, 127(4), 299, 351(3), 124(1), पॉस्को की धारा मुकदमा दर्ज कर लिया है. मुख्य आरोपी सलमान को गिरफ्तार कर लिया और उसको जेल भेज दिया है तो वही पुलिस बाकी के तीनो आरोपियों की तलाश कर गिरफ़्तारी मे जुट गई है.

झारखण्ड के बोकारो में तेजी से फ़ैल रहा है बर्ड फ्लू की मात्रा ,मुर्गा और अंडा विक्रेताओं पर प्रशासन ने लगाया रोक
बोकारो जिले के राजकीय कुक्कुट प्रक्षेत्र में बर्ड फ्लू (H5N1) की पुष्टि के बाद प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए, संक्रमित क्षेत्र से