मीडिया दर्शन,पटना; आज राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की 37 वीं पुण्यतिथि पूर्व विधायक सह प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश कुमार की अध्यक्षता में मनायी गयी। इस अवसर पर जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर ने समाज के सभी वर्गो, दबे-कुचले तथा अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों के सर्वमान्य नेता थे। वे अपने पद से नहीं बल्कि अपने चरित्र विचार और आचरण से जाने जाते थे। उनका विचार आज भी उतना ही प्रासंगिक है,जितना कल था। आज इस देश में कोई भी राजनीतिक धारा बिना जननायक के विचारधारा के परे नहीं चल सकती है। राष्ट्रीय जनता दल ही ऐसी पार्टी है जिसने सत्ता में रहकर तथा सत्ता से बाहर रहकर भी जननायक के नीति एवं सिद्धांतों से कभी अलग नहीं हुआ। हालांकि कुछ राजनीतिक दल एवं संगठन जो उनके विचारों के घोर विरोधी थे। आज उनके नाम पर राजनीतिक मार्केटिंग कर रहे हैं। राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ही जननायक कर्पूरी ठाकुर की विरासत को संभाल रहे हैं। जननायक का आदर्श एवं सिद्धांत ही राजद की राजनीतिक एवं सामाजिक विचारधारा है।
इस अवसर पर माल्यार्पण करने वालों में राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दिकीए,पूर्व सांसद विजय कृष्ण,राष्ट्रीय महासचिव बीनू यादव, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद,अरूण कुमार यादव, प्रमोद कुमार सिन्हा, प्रदेश महासचिव भाई अरूण कुमार आदि लोगों ने भाग लिया।

चारा घोटाले में बड़ा कदम: बिहार सरकार करेगी 950 करोड़ की रिकवरी
बिहार के चर्चित चारा घोटाले का जिन्न एक बार फिर बाहर आ गया है। राज्य सरकार अब इस मामले में 950 करोड़ रुपये की वसूली के लिए कोर्ट जाने की