महाकुंभ 2025 : प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 में जहां करोड़ों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं, वहीं एक नाम सुर्खियों में छाया हुआ है—इशिका तनेजा। कभी मिस वर्ल्ड टूरिज्म और OTT एक्ट्रेस के रूप में पहचान बनाने वाली इशिका अब पूरी तरह सनातन धर्म की राह पर चल पड़ी हैं। (OTT एक्ट्रेस इशिका तनेजा)
हाल ही में महाकुंभ में गंगा स्नान के दौरान उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह भगवा वस्त्र धारण किए हुए गंगा में आस्था की डुबकी लगाती नजर आ रही हैं। यह बदलाव उनके प्रशंसकों और फॉलोअर्स के लिए किसी आश्चर्य से कम नहीं है।
बिहार चुनाव के लिए लालू की खास रणनीति, तेजस्वी की ताजपोशी तय ?
इशिका तनेजा ने मीडिया से बातचीत में कहा, “सनातन धर्म से जुड़कर मुझे आत्मिक शांति और सच्चा सुख मिला है। गंगा स्नान मेरे लिए एक आध्यात्मिक अनुभव है, जिससे मैं खुद को पुनः ऊर्जा से भरपूर महसूस कर रही हूं।”
इशिका के इस नए सफर को लेकर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ लोग उनकी भक्ति को सराह रहे हैं, तो कुछ इसे महज प्रचार का एक तरीका मान रहे हैं। बहरहाल, उनकी महाकुंभ यात्रा ने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है।