सासाराम : शहर के गौरक्षणी दुर्गा मंदिर के समीप बुधवार को यूनिक हॉस्पिटल एंड ट्रामा का उद्घाटन जिला जज अरुण कुमार श्रीवास्तव व सिविल सर्जन डॉ केएन तिवारी ने किया। मौके पर जिला जज ने कहा कि कोरोना संक्रमण की आपदा में चिकित्सकों की भूमिका अहम रही। वे अपनी जान की परवाह न करते हुए लगातार मरीजों की सेवा में लगे रहे। वे आज भी निरंतर सेवा में लगे हैं। उन्होने कहा कि यह शुभ संकेत है कि अब सासाराम शहर में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल खुल रहे है। इससे जिले में स्वास्थ्य संस्थानों का बोझ कम होगा।
सासाराम समेत आसपास के मरीजों को यहां बेहतर चिकित्सा सुविधा हर तरह की एक ही छत के नीचे मिल सकेगी। सिविल सर्जन ने कहा कि मरीज को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देना एक स्वास्थ्य संस्थान का सबसे पहला कर्तव्य और धर्म है। लोगों को सुलभ तरीके से बेहतर से बेहतर और गुणवत्तापूर्ण स्वाथ्य सुविधा महैया करना ही किसी भी अस्पताल का उद्देश्य होना चाहिए।
TOP 5 Upcoming Bollywood Movies 2024
गौरक्षणी में इस इमरजेंसी अस्पताल के शुभारंभ से स्थानीय लोगों में भी खुशी की लहर है। लोगों ने कहा कि गौरक्षणी मोहल्ले में इस तरह का स्पेशलिटी अस्पताल खुलने से आपात स्थिति में मरीज को सहज और सुलभ इलाज की सुविधा मिल पाएगी। दुर्घटना और अन्य गंभीर स्थिति में बनारस पटना और अन्य स्थानों पर नहीं जाना पड़ेगा। उद्घाटन के मौके पर जिला परिषद की पूर्व अध्यक्ष प्रमिला सिंह, कांग्रेस नेत्री पतांजलि मिश्रा, डॉ जेके मौर्य, हिंदुस्तान अखबार के ब्यूरोचीफ जितेंद्र नारायण सिंह, अनिल सिंह शेरावाली, बबुआ जी, जग नारायण सिंह, डॉ अमित, डॉ अजय, विमल सिंह, बंटी सिंह, पिंटू सिंह, सुमन सिंह, अविनाश कुमर सहित कई लोग थे।
गंभीर मरीजों को पटना या बनारस जाने से मिलेगी निजात :
यूनिक हॉस्पिटल एन्ड ट्रामा सेंटर के सीएमडी चंदन कुमार ने कहा कि दुर्घटना के दौरान गोली लगने, हडडी के साथ, सिर में गंभीर चोट होने पर मरीज को पटना या बनारस भेजा जाता था। जहां रास्ते में कितने मरीज दम तोड़ देते थे। मरीजों की इलाज के अभाव में असमायिक मौत न हो इस उद्देश्य से इस हॉस्पिटल की शुरूआत सासाराम में की गयी है। इस अस्पताल में पटना, बनारस व अन्य शहर से सर्जन, ह्रदय रोग, न्यूरो, यूरोलॉजी, गैस्ट्रो, नेफ्रोलॉजी, नेत्र रोग, स्त्री एवं प्रसूति सहित अन्य विशेषज्ञों को एक छत के नीचे 24 घंटे सातों दिन रोगियों की सेवा के लिए उपलब्ध कराया है। इमरजेंसी की सेवा भी यहां उपलब्ध है। बहुत जल्द ही इस अस्पताल में कई अन्य आधुनिक चिकित्सीय सुविधाएं भी बहाल हो जाएगी।