रफीगंज: प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित विद्यालय पोगर में सोमवार को शिक्षा समिति सदस्यों, पोगर पंचायत मुखिया,पंचायत समिति , वार्ड सदस्यों और ग्रामीणों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में शिक्षा व्यवस्था को और कैसे बिस्तर बनाई जाए इन सबों पर चर्चा की गई।पोगर पंचायत मुखिया शंकर दयाल यादव एवं पंचायत समिति सदस्य क्षेत्र संख्या – 9 मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालय में बिना अवकाश लिए एवं किसी कारण बताए बिना हीं विद्यालय में पदस्थापित शिक्षक शंकर सिंह अनुपस्थित पाए गए। जिस पर विद्यालय में जमकर बवाल हुआ। इस संबंध में शिक्षा समिति के सदस्यों ने शिक्षक रवि शंकर सिंह पर उचित कार्रवाई की मांग की है। विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका दुर्गेश नंदिनी ने बताया कि वे आवश्यक मीटिंग हेतु BRC चली गई थीं।
एक्शन में नीतीश कुमार! समय पर पहुंच रहे सचिवालय, राजनीति तेज
उनकी अनुपस्थिति में हीं शिक्षक रविशंकर सिंह भी बिना किसी जानकारी दिए हुए विद्यालय में अनुपस्थित थे। जिन पर उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं जब इस मामले में शिक्षक रवि शंकर सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अचानक सोमवार को उनकी पत्नी की तबीयत खराब हो गई थी। इसी कारण वे विद्यालय नही जा सके। इस बैठक में प्रखंड शिक्षक अनुज कुमार सिन्हा, शिक्षक अजीत कुमार, शिक्षा समिति सदस्य नागेंद्र यादव , मुन्ना कुमार सिंह, वार्ड सदस्य विकास कुमार पांडे, वार्ड सदस्य शैलेंद्र चौधरी, ग्रामीण राम लक्ष्मण प्रसाद, देवानंद यादव, बाबूलाल पासवान, पिंटू कुमार सहित कई अन्य उपस्थित रहे।