हसपुरा : पोषण रथ के माध्यम से हसपुरा प्रखंंड के हसपुरा बाजार, चांदी, गबसपुर गांव मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का प्रचार प्रसार किया गया । बताया जाता है कि प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना से गर्भवती महिलाओं को मिलने वाली लाभ का प्रोजेक्टर से उसके थीम दिखाया गया।
अखिल भारतीय मध्यदेशीय हलवाई समाज के पूर्व प्रखण्ड अध्यक्ष की निधन
प्रथम गर्भवती महिला को पांच हजार तथा दूसरी बच्ची के जन्म पर 6 हजार लाभ दिया जाता है। पोषण रथ का नेतृत्व प्रखंड समन्वयक राजू कुमार ने बताया कि गबसपुर आंगनबाड़ी केंद्र सेविका विनीता कुमारी, हसपुरा बाजार केन्द्र सेविका प्रभावती कुमारी, सहायिका पुष्पा कुमारी,चांदी केन्द्र सेविका शांति कुमारी, आंगन बाड़ी केन्द्र के बच्चों के माताओं को योजनाओं की जानकारी दिया गया।