औरंगाबाद: जिले में शनिवार को सदर अस्पताल में एक शराबी ने काफी हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। जहां शराबी ने पुलिसकर्मी की ऐसी की तैसी कर दी। उसने न सिर्फ पुलिसकर्मी को सस्पेंड करा देने की धमकी दी, बल्कि शराब बेचवाने का आरोप तक लगा दिया। वहीं, पुलिसकर्मी चुप-चाप बर्दाश्त करते हुए शराबी का इलाज करवाया। पकड़ा गया शराबी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करियावां टोले जट्टू बिगहा का रहने वाला है और उसकी पहचान शिवकुमार सिंह(32) के रूप में की गई है। प्राप्त सूचना के अनुसार मुफस्सिल थाना पुलिस को सूचना मिली कि जट्टू बिगहा में कोई युवक शराब पीकर हंगामा और मारपीट कर रहा है। जिससे वह घायल हो गया है। सूचना पाकर गश्ती कर रही 112 वाहन पहुंची और उसे पकड़ कर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाई।
कवि दिनकर सच्चे अर्थों में देशभक्त, राष्ट्रकवि एवं वीर रस के क्रांतिकारी कवि थे – किरण देव यादव*
सदर अस्पताल में इलाज करा रहे शराबी ने बताया कि उसने ही पुलिस को फोन की और गांव में शराब बेचे जाने की बात बताई थी। लेकिन पुलिस ने उसे ही पकड़ लिया और शराब कारोबारी को छोड़ दिया।
शराबी ने बताया कि यह कैसा कानून है, जहां शराब पीने वाले को सजा होती है और बेचने वाले को छोड़ दिया जाता है। इधर, इलाज के दौरान शराबी के द्वारा काफी हंगामा किया गया। जिसे किसी तरह से शांत किया गया। शराबी ने सदर अस्पताल में आधे घंटे तक ड्रामा किया और उसे देखने की भीड़ लगी रही। मुफ्फसिल थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए शराबी को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।