औरंगाबाद : मॉडल अस्पताल कहा जाने वाला सदर अस्पताल आए दिन हंगामा की भेंट चढ़ रहा है। अस्पताल में मरीजों व चिकित्सकों के बीच भी हर दो दिन पर हाथापाई की नौबत आ जाती है। चिकित्सक अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हैं तो मरीज चिकित्सकों पर दुर्व्यवहार का। एक मरीज व चिकित्सा के बीच जमकर मारपीट हुई। घटना के बाद ड्यूटी में तैनात चिकित्सक डॉ अभिषेक ओपीडी छोड़कर फरार हो गए। मरीज काफी देर तक चिकित्सक के आने का इंतजार करते रहे।
बीडीओ अजित कुमार सिंह के अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक
कुछ देर बाद प्रबंधक हेमंत राजन वहां पहुंचे तथा चिकित्सक को समझा बूझकर मामला को शांत कराया। इधर चिकित्सक ने अस्पताल प्रबंधन पर कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि ओपीडी में घुसकर एक युवक उन्हें जबरन पर्ची पर इंजेक्शन लिखने को कह रहा था। मना करने पर गाली गलौज वह मारपीट पर उतारू हो गया। अस्पताल उपाधीक्षक को 45 मिनट पहले घटना की जानकारी दी गई।लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई । ऐसे में लोगों से मार खाकर इलाज कौन करेगा? इधर जिस युवक पर चिकित्सक के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है, उसने बताया कि वह अपने दादाजी देव निवासी युगल किशोर सिंह को लेकर अस्पताल पहुंचा है। जहां इलाज में लापरवाही बरती जा रही थी।