गोह: लोहड़ी गांव में ठग द्वारा भेजे गये ऐप को इंस्टॉल करते ही एक युवक के बैंक खाते से 98 हजार रुपये गायब हो गए। पुलिस ने पीड़ित के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है।थाना में दिये गए आवेदन में लोहड़ी गांव निवासी धीरज कुमार ने बताया कि उनके मोबाइल पर 8809979862 से 7 सितंबर को फोन आया और उसने अपने आपको कृषि विभाग का कर्मचारी बताते हुए धीरज से कहा कि आपके किसान क्रेडिट कार्ड पर 10 हजार रुपया आया है।लेना चाहते हैं
लोस चुनाव में विश्वकर्मा समाज को मिले प्रतिनिधित्व : मुकुल
तो मैं ऐप मोबाइल पर भेज रहा हूं उसे इंस्टॉल करें।आवेदन में धीरज द्वारा बताया गया कि जैसे ही अपने मोबाइल में उसने ऐप को इंस्टॉल किया उसके खाते से 98 हजार 469 रुपये कट गए। मामले में थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि धीरज कुमार के बयान पर कांड संख्या 312/23 दर्ज किया गया है, जिसमे मोबाइल धारक को आरोपी बनाते हुए मामले की अनुसंधान की जा रही है।