मीडिया दर्शन/ घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र में रविवार को देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा धूमधाम से मनाई गई। कई जगह पर विधिवत मूर्ति रख तथा पंडाल का निर्माण कर उनका पूजा अर्चना किया गया। जबकि लौह उपकरण इलेक्ट्रॉनिक दुकान, वाहन एजेंसियो, वाहन चालकों समेत लोहे के उपकरण का उपयोग करने वाले दुकानदारों ने बड़ी संख्या में अपनी दुकानों पर भगवान विश्वकर्मा की पूजा की।
शेषनाथ सिंह बने पीरो बार एसोसिएशन के अध्यक्ष
जहाँ विश्वकर्मा पूजा को ले सुबह से ही लोगों में उत्साह व्याप्त था। लौह उपकरण की दुकानों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। दुकानों के बाहर बंदनवार लगाए गए थे। पूरे दिन ध्वनि विस्तारक यंत्रों से भगवान विश्वकर्मा की महिमा के गीत बजते रहे। जिससे माहौल भक्तिमय बना रहा। बता दे कि भगवान विश्वकर्मा ब्रह्मांड के पहले शिल्पी थे। इसीलिए उन्हें देव शिल्पी का दर्जा प्राप्त है।