औरंगाबाद: जिले के ओबरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सदीपुर डिहरी गांव के पास एनएच 139 पर शुक्रवार को अनियंत्रित कार ने एक बाइक सवार बिस्कुट कारोबारी को टक्कर मार दी जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची ओबरा थाना पुलिस ने युवक को सदर अस्पताल लाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक बिस्कुट कारोबारी की पहचान जम्होर बाजार निवासी सुरेंद्र सिंह के रूप में की गई है।
भाजपा के खिलाफ जदयू का मसाल जुलूस
मृतक कांग्रेस के सदर प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह के पोते है। सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने आए कांग्रेस सदर प्रखंड अध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि सुरेंद्र अपने भाई के साथ बिस्कुट कारोबार से जुड़ा हुआ था और व्यवसाय के उद्देश्य से दाउदनगर जा रहा था। लेकिन सदीपुर डिहरी के पास एक कार से आमने-सामने की टक्कर हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कार चालक को पकड़ लिया और सड़क जाम कर जमकर प्रदर्शन किया। पुलिस के पहुंचने के बाद लोगों ने आरोपी चालक को पुलिस को सौंप दिया। सदर अस्पताल में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया है।