मीडिया दर्शन चरपोखरी भोजपुर ।चरपोखरी थाना के सेमरावनिवासी लाल बिहारी सिंह के पुत्र सोनू कुमार को पुलिस ने मिठाई दुकानदार से रंगदारी मांगने के मामले में देसी काटा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा! पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोनू कुमार मिठाई दुकानदार जज साह ने अगीआव थाना मे सोनू के खिलाफ रगदारी मागने का नामजद प्राथमिक काड स 134/2023 28 अगस्त 2023 कोदर्ज किया था !
हिन्दी दिवस पर कवियों ने बाधां शमां , कवि सम्मेलन का किया गया आयोजन
सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आरा ने टीम गठित कर पुलिस अ0 निरीक्षक प्रियंका गुप्ता एवं थाना अध्यक्ष गडहनी के नेतृत्व में टीम गठित किया था !पुलिस पदाधिकारी ने गुप्त सूचना के आधार पर गडहनी पशु मेला में नाट कीये ढंग से सोनू कुमार को मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया !जांच के दौरान एक कांटा दो कारतूस एवं एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया! गडहनीपुलिस ने कांड संख्या 142/2023 के तहत नाम जद प्राथमिक की दर्ज कर अभियुक्त को जेल भेज दिया!