मीडिया दर्शन /कोचस शुक्रवार के दिन थाना क्षेत्र के कुछीला पंचायत के सारंगपुर गांव में विद्युत विभाग ने छापेमारी के दौरान मीटर बायपास कर विद्युत चोरी कर रहे चार लोगों पर जुर्माने के साथ कोचस थाने मे प्राथमिक की दर्ज की है। जीसकी जानकारी विद्युत विभाग के जेई संतोष कुमार ने दी। जय संतोष कुमार ने बताया कि मीटर बायपास कर विद्युत उपयोग कर रहे लोगों के विरुद्ध विभाग छापामारी अभियान चला रही है
भाजपा के खिलाफ जदयू का मसाल जुलूस
जिसमें शुक्रवार के दिन विभाग के द्वारा सारंगपुर गांव में छापरी की गई जिसमें उक्त गांव के अशोक तिवारी के ऊपर 9357 रुपए, राजकुमार राय के यहां 27516 रुपए, राजकुमार सिंह के यहां 41361 रुपए तथा श्रीराम पांडे के यहां 14853 रुपए का फाइन किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि विभाग के द्वारा चारों लोगों के विरुद्ध कोचस थाने में जमाने के साथ प्राथमिक की दर्ज कराई गई है।