मीडिया दर्शन/पटना डेस्क।लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने आज मुजफ्फरपुर के बागमती नदी के मधुर पटी घाट के पास स्कूली बच्चों से भरा नाव पलटने पर, बच्चों की लापता होने की घटना पर दुख जताते हुए कहा कि जिसने बच्चे को खोया है, हम उनकी पीङा समझ सकते हैं। मैं प्रयास करूंगा तमाम पीड़ित परिवार वालों से मिलकर उनकी दुख, दर्द को बांटने का। लेकिन आज के तारीख में 21वीं शदी में जब भारत चांद पर जाए लेकिन बिहार में बच्चों को स्कूल जाने का उचित व्यवस्था नहीं है । नाव पर चढ़कर जाना पड़ता है मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से सवाल करता हूं आप 18 साल से मुख्यमंत्री हैं उसके बाद भी आज के तारीख में 21वीं सदी में बच्चों को नव पर बैठकर स्कूल जाना पड़ता है। । हम लोगों ने सुना है
भारत पर्यटन पटना में हिन्दी दिवस का हुआ आयोजन
मेरे पिताजी कहा करते थे कैसे वे दो-दो नदी पार करके स्कूल जाते थे पर वह स्थिति आज भी बनी हुई है तो इस विकास की कल्पना किसी बिहारी नहीं की होगी । अगर आज ऐसी स्थिति में बिहार का भविष्य पलने के लिए मजबूर है,तो इससे ज्यादा दुर्भाग्य मेरे बिहार के लिए कुछ नहीं हो सकता। मैं सबसे पहले चाहूंगा कि प्रशासन मुस्तैदी से इस पर कार्य करें ,जो बच्चे अभी भी लापता है जिनका अभी भी जानकारी नहीं मिल पाई है जल्द से जल्द कामना करता हूं, दुआ करता हूं वे सकुशल हो । कम से कम जो बच्चे बच पाए उनको बचाने का प्रयास प्रशासन के द्वारा जरूर करना चाहिए । मुख्यमंत्री जी से भी आग्रह करता हूं तत्काल प्रभाव से, गंभीरता और तत्परता दिखाते हुए बच्चे को बचाने का प्रयास किया जाए।
इस आशय की जानकारी पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंदन पासवान ने दिया।