अखगांव मे मुख्यमंत्री का पुतला दहन भाजपा ओबीसी मोर्चा के कार्यकर्ताओ ने किया
इस महोत्सव में हर रोज कीर्तन मंडली द्वारा कीर्तन की प्रस्तुति दी जा रही है! वही श्रद्धालु भक्तों के लिए हर रोज भंडारे का आयोजन किया जा रहा है! वही छठिहार को लेकर आज विशेष तरह की व्यवस्था मंदिर प्रांगण में की गईहै! वही श्री अयोध्या धाम हनुमान किला से पीठाधीश्वर श्री अर्जुन शास्त्री जी महाराज श्री अयोध्या धाम मंगल भवन पीठाधीश्वर स्वामी सुदर्शनाचार्य जी महाराज श्री साकेत पुरी संत निवास के पीठाधीश्वर श्री महंत जनार्दनाचार्य जी महाराज एवं देश के विभिन्न तीर्थ क्षेत्र से आए हुए संत महात्मा की उपस्थिति में यह आयोजन संपन्न होगा !वही महाराज श्री ने इस कार्यक्रम में सभी भक्तों को शामिल होने का आमंत्रित किया है!छठी हार के साथ 6 दिनों से चल रहे हैं इस महोत्सव का विधिवत रूप से गुरुवार को समापन हो जाए इस आशय की जानकारी मीडिया प्रभारी चंदन कुमार ने दी! आयोजित कार्यक्रम के बाद मीडिया कर्मियों को संस्था द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया!