हसपुरा: प्रखंंड कार्यालय के सभाकक्ष में एसडीएम मनोज कुमार व बीडीओ प्रदीप कुमार चौधरी ने बीएलओ के साथ बैठक की। एसडीएम मनोज कुमार ने बैठक में भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा दिए गए गाइड लाइन को विस्तार से जानकारी दी। कहा आपके द्वारा किए गए मतदाता सूची सर्वे को भारत निर्वाचन के टीम अगामी 1 अक्टूबर से जांच करेगी। उन्होंने कहा लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदाताओं के द्वारा वोट दिया जाना काफी महत्व कार्य है। 18 वर्ष से ऊपर उम्र का नाम घर – घर जाकर जोड़े और निष्पक्षता से वोटर लिस्ट का अभिलेख संधारण करें।
जाति आधारित गणना के द्वितीय चरण में चार्ज लेवल पदाधिकारी कर रहे हैं जांच
किसी तरह की परेशानी आए तो हमें जानकारी दें। सामूहिक रूप शिक्षकोंने एसडीएम मनोज कुमार को लिखित आवेदन देकर बीएलओ के कार्य से मुक्त करने का अनुरोध किया है। एसडीएम को दिए गए आवेदन में बीएलओ ने कहा है कि स्कूल में शिक्षण व निर्वाचन एक साथ करना वर्तमान समय में काफी परेशानी हो रहा है।शिक्षा विभाग द्वारा बराबर जांच किया जा रहा है। एसडीएम मनोज कुमार ने बीएलओ से वार्ता कर कहा कि आप लोगों के साथ हम साथ हैं लेकिन सरकारी आदेश का पालन करना सबका कर्तव्य बनता है।