सीपीआई की बैठक संपन्न
जबकि अगस्त माह में दो दिन पूर्व दिन दहाड़े अपराधियों ने घर के समीप ही सोने का चेन छीन लिया था। महिलाओं ने बताया कि इस मामले को लेकर उनके पतियों द्वारा पुलिस प्रशासन की खूब जी हुजुरी की गई, लेकिन कारवाई जीरो रही। उल्टे पुलिस यह कहती है कि घर में इतना सामान क्यों रखते हैं। महिलाओं ने मीडिया के माध्यम से पुलिस से गुहार लगाया है कि पुलिस आकर उनकी सामग्रियों ले ले सभी महिलाएं अपनी सामग्रियों को लिखित रूप में पुलिस थाने में रखना चाहती है। महिलाओं ने कहा कि पुलिस के द्वारा कहे गए इस बात से सभी आहत हैं। कल की तारीख में अगर बेटियों के साथ कोई घटना घटती है तो पुलिस यही कहेगी कि बेटी पैदा क्यों किए। महिलाओं ने कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि जिस जिले की एसपी महिला,एसडीपीओ महिला उस जिले में महिलाओं की समस्या का निराकरण नहीं हो पा रहा है। महिलाओं ने मीडिया के माध्यम से पुलिस को 15 दिनों का अल्टीमेटम दिया है कि यदि इन 15 दिनों में सभी कांडों के उद्भेदन नहीं हुआ तो सभी महिलाएं सड़क पर उतरकर आंदोलन को मजबूर होंगी। महिलाओं ने सरकार से सवाल किया कि जिस देश में चोर बोलने पर कार्रवाई होती है, उस देश में चोरी की घटना पर कार्रवाई क्यों नहीं।