मीडिया दर्शन ( बिभूतिपुर/ समस्तीपुर )संवाददाता। 9 सितंबर 2023 को सी पी आई अंचल परिषद विभूति पुर की बैठक खोकसाहा में कामरेड सीताराम यादव की अध्यक्षता में शुरू हुई बैठक में सर्वप्रथम कांमरेड राम बहादुर मिश्र के अलावे आंचल और जिले के अन्य दिवंगत साथियों को श्रद्धांजलि दी गई फिर अंचल मंत्री विनोद कुमार विनय के द्वारा कार्य रिपोर्ट पेश किया गया राजनीतिक रिपोर्ट पर विशेष चर्चा करते हुए कामरेड गजेंद्र प्रसाद चौधरी ने पार्टी साथियों से आह्वान किया कि आगामी 14 सितंबर को अनुमंडल कार्यालय पर आहुत प्रदर्शन में आंचल से बड़ी संख्या में भाग लेने का आहवान किया साथ ही 2 नवंबर 2023 को बड़ी संख्या में पटना रैली में भाग लेने का आहवान किया तथा 2024 के लोकसभा चुनाव में महागठबंधन की उम्मीदवार को पूर्ण समर्थन देते हुए केंद्र की जुमलेबाज सरकार को गद्दी से उतरने में विभूतिपुर की भूमिका को सर्वाधिक पूरा करने का दायित्व पार्टी साथियों को दिया साथ ही साथ अक्टूबर तक अंचल के सभी शाखों की शाखा सम्मेलन करते हुए
राष्ट्रीय लोक अदालत में 610 मामले का निष्पादन
आंचल सम्मेल करने का टास्क कार्य करता को दिया एवं पार्टी कोष को पूरा करने का भी संकल्प दोहराया गया एवं पार्टी के अंदर सभी संगठनों का सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय सर्वसम्मत अंचल परिषद में लिया गया बैठक को संबोधित करने वालों में सहायक अंचल सचिव रमाकांत मिश्रा सीताराम यादव विशेश्वर महतो सियाराम सिंह सुशील कुमार महतो रामचित महतो प्रदीप पासवान शंकर दास दिलीप महतो अशर्फी रजक रामस्वरूप महतो जंग बहादुर महतो प्रेमलाल पासवान श्याम दास के अलावे अन्य साथियों ने भाग लिया कामरेड विनोद कुमार विनय ने अंचल के सभी पंचायत में पार्टी संगठन को मजबूत करने पर विशेष बल दिया और जन आंदोलन में बढ़ चढ़कर भाग लेने का हवन पार्टी साथियों से किया