बाइक चोर गिरोह के चार सदस्य रंगे हाथों गिरफ्तार, डीएसपी ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी
इसके बाद 112 की पुलिस ने पहुंची।अपर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस गांव में पहुंची, जहां जय जरासंध मंदिर के पास अंकित कुमार को ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। बताया कि मारपीट की घटना में अंकित को चोट लगी थी और वह जख्मी था,जिसके बाद उसका प्राथमिक उपचार स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया कराया गया।ग्रामीणों द्वारा एक देसी कट्टा पुलिस को सुपुर्द किया गया है,जिसकी प्रस्तुति सह जब्ती सूची ग्रामीणों के समक्ष बनाई गई है। इसी मामले में दूसरी प्राथमिकी अंकित की मां आशा देवी ने दर्ज कराई है। उसने गांव के ही नवीन कुमार व नवलेश कुमार समेत लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है। उसने पुलिस को बताया कि उसके सभी लोग उसके घर पहुंचे तथा उसके पुत्र अंकित को अपने साथ ले जाने लगे। जब वह बाहर कूड़ा फेंकने निकली देखी कि सभी लोग उसके साथ मारपीट कर रहे हैं।