औरंगाबाद: चिकित्सा और विज्ञान के क्षेत्र में देश जहां नई नई उपलब्धियां हासिल कर रहा है। वहीं, आज भी अंधविश्वास की जड़े ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के बीच अभी भी देखने को मिल रही है। ताजा मामला औरंगाबाद जिले का है, जहां एक युवक को सांप ने डस लिया। जिसके बाद अस्पताल में इलाज कराने की जगह परिजन झाड़ फूंक कराने ले गए। जिससे उसकी जान चली गई। मृतक युवक की पहचान मदनपुर थाना क्षेत्र के महुआवां पंचायत के भैयाराम बिगहा गांव के राम अवतार भुइयां के पुत्र 35 वर्षीय अनिल भुइयां के रूप में की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार की रात अनिल अपने घर में फर्श पर सोया हुआ था। इसी बीच मध्य रात्रि एक सांप ने उसके कान में डस लिया।
अनुसूचित जाति से आने वाले राज्यपाल का अपमान कर रही सरकार : जनक राम
सांप डसने के बाद अनिल की चीख सुनकर घरवाले आये और उन्होंने चीखने का कारण पूछा तो अनिल ने बताया कि शायद उसे सांप ने काट लिया है। इसी दौरान परिवार वालों की नजर सांप पर भी पड़ गई। जिसके बाद लोगों ने सांप को मारकर एक डिब्बा में बंद कर दिया। आनन-फानन में परिजन अनिल को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर पहुंचे। जहां, स्थिति गंभीर होने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां से भी चिकित्सकों ने मगध मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल गया रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन अनिल को मेडिकल कॉलेज ना ले जाकर झाड़फूंक कराने लगे। इसी क्रम में गुरुवार को उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। अनिल की पत्नी ज्योति देवी का भी रो रोकर हालत ख़राब है। मृतक अपने पीछे एक पुत्र छोड़ गया है।