भाजपा प्रवक्ता विनोद शर्मा और लोजपा प्रवक्ता सुमन मल्लिक ने थामा कांग्रेस का दामन
सोनारचक से लौटने के क्रम में कासमा बस स्टैंड में किसान मजदूर मोर्चा मंच संघ द्वारा जाप सुप्रीमो का भव्य स्वागत किया गया।जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने बताया कि इस क्षेत्र में लगातार पानी की समस्या बनी हुई है।सरकार एवं जनप्रतिनिधियों की क्या उदासीनता है की उतर कोयल परियोजना पुर्ण न हो पा रहा है। कदवन परियोजना,उतर कोयल नहर चालु होने एवं डालमिया नगर में रेल फैक्ट्री चालू होने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि मगध को पानी की आजादी मिलनी चाहिए। वहीं , जाप प्रदेश महासचिव संदीप सिंह समदर्शी ने बिहार सरकार से मांग किया है कि सभी पीड़ित परिजनों को 50-50 लाख रुपए बिना ब्याज के 10 सालों के लिए व्यवसाय करने के लिए दे। क्योंकि, सभी पीड़ित परिजन बेरोजगार हैं। बहुत हीं कठिन परिस्थिति में इनका जीविकोपार्जन हो पा रहा है। इनकी दयनीय स्थिति को देखते हुए बिहार सरकार से यह मांग किया जाता है।इससे पूर्व रफीगंज के चरवाहा विद्यालय के समीप जाप प्रदेश महासचिव संदीप सिंह संदर्शी की अध्यक्षता में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें समर्थकों के साथ समदर्शी ने पप्पू यादव को फूल माला देकर स्वागत किया। इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष अरविंद भगत, पैक्स अध्यक्ष चुन्नु यादव,बलिन्द्र यादव, सुरेंद्र यादव,प्रखंड सचिव अनिल यादव, चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष डॉ रणविजय यादव, डॉ धर्मेंद्र कुमार,किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार,पर