मीडिया दर्शन नुआंव /रामगढ़ कैमूर
राज्य व्यापी कार्यक्रम के तहत 5 सितम्बर को ग्राम कचहरी प्रतिनिधि अपनी ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना देंगे।जिला पंच सरपंच
संघ अध्यक्ष दीन बंधु सिंह ने नुआंव बीडीओ को आवेदन ज्ञापित किया है।साथ ही आवेदन में उल्लेख किया गया है
भारतीय विश्वकर्मा महासंघ का एकदिवसीय जिला सम्मेलन संपन्न
कि लोकतांत्रिक पद्दति के तहत एक दिवसीय धरना दिया जाएगा।ग्राम कचहरी एवं कर्मियों को सुविधा संपन्नता हेतु राज्य व्यापी कार्यक्रम के तहत धरना दिया जाएगा।ताकि हमारी मांग सरकार के समक्ष पहुंच सके,5 सितम्बर को पंच सरपंच उप सरपंच,तथा कर्मी गणों द्वारा धरना दिया जाएगा।