मीडिया दर्शन रामपुर कैमूर। प्रखंड के कर्मचट थाना क्षेत्र अंतर्गत कुडारी गांव के एक महिला कि सड़क हादसे में बुधवार को मौत हो गई सड़क हादसा रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र अंतर्गत पखनारी गांव के समीप खड़ी कंटेनर में स्कॉर्पियो के टक्कर मारने से हुआ। मृतक राजमौता देवी उम्र लगभग 60 वर्ष वहीं घायल मृतक के पति सुदेश्वर शर्मा बेटा पिंकू शर्मा बहु विद्या देवी तथा विद्या देवी की बेटी गंभीर रूप से घायल हैं जिनका इलाज वाराणसी में चल रहा है हादसे की खबर पहुंचते ही गांव में मातम का माहौल बन गया जो जहां था वही रोने बिलखने लगा।
बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन के बने तले दिया गया धरना
हादसे का कारण ड्राइवर को नींद आने से होने का पता चला वही मृतक की पत्ती सुदेश्वर शर्मा ने झारखंड में नौकरी करते है वही घायल बेटा भी किसी प्राइवेट कंपनी में नोकरी करता हैं।मिली जानकारी के अनुसार मृतक के बेटा 3 दिन पहले एक सेकंड हैंड के स्कॉर्पियो खरीद कर लाया था वही दर्शन के लिए अपने साथ माता-पिता बहन बहनोई बेटा बेटी तथा भांजे को लेकर दर्शन के लिए रजरप्पा गया था वहां से लौटने के दौरान यह घटना घटी थी मौत का खबर सुनते हैं आसपास के हजारों की संख्या में लोग उपस्थित हो गए वहीं प्रखंड प्रमुख घोड़ा यादव पूर्व विधायक रिंकी रानी पांडे तथा पंचायत के मुखिया शामिल रहे।